National & world Current Affairs

21-दिसंबर-2018

सरकार ने विश्व बैंक के ईज ऑफ डूईंग बिजनेस इंडेक्स में पहले पचास देशों की सूची आने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए सरकार ने 11 ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है जहां बिजनेस शुरू करने से लेकर उसके संचालन से संबंधित नियमों व प्रक्रिया को और आसान बनाया जाना आवश्यक है। सरकार का इरादा है कि साल 2019 के इंडेक्स में भारत को पहले 50 देशों में स्थान मिले।इस साल अक्टूबर में विश्व बैंक की ईज ऑफ डूईंग बिजनेस इंडेक्स में भारत को 77वां स्थान मिला था। जबकि पिछले वर्ष भारत इस सूची में 100वें स्थान पर था।  Ref.21J
श्रीनिवास रामानुजन एक महान भारतीय गणितज्ञ थे। इन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है।  Ref.21J
केंद्र सरकार ने केबल टीवी के जरिए घरों और कार्यालयों तक इंटरनेट मुहैया कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। Ref.21A
ट्राई के चेयरमैन कौन है – आरएस शर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *