HP Current Affairs

20-07-2019

70 वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी द्वारा 19 जुलाई 2019 को कहां से किया?
पनारसा जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा प्रदेश भर में जनसहयोग से 20 से 24 जुलाई 2019 तक 25 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैl
)

प्रदेश में मुख्यमंत्री रोशनी योजना का संचालन किसके द्वारा किया जाएगा?- राज्य बिजली बोर्ड  (इस योजना के तहत प्रदेश भर में 17.5 हजार गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे।)

प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने शिमला जिले में पब्बर नदी पर बनाई जा रही सावड़ा-कुड्डू जल विद्युत परियोजना कितने मेगावाट की है? – 111 मेगावाट

इंदु गोस्वामी कौन है?  – भाजपा नेत्री (शांता कुमार के गृह क्षेत्र पालमपुर में भाजपा के टिकट से विधानसभा चुनाव हारने वाली प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदु गोस्वामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया)

14 अप्रैल 2018 को वन-धन योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहां से किया गया?  – छत्तीसगढ़ के बीजापुर से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) नामक योजना के तहत मात्र ₹2036 की रियायती टिकट वाली पहली उड़ान का शुभारंभ कहां से किया?  – शिमला (उड़ान योजना की पहली उड़ान शिमला से दिल्ली के लिए गई)

सेना ट्रेनिंग कमांड आरट्रैक को शिमला से कहां के लिए शिफ्ट करने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में है ?  – मेरठ (रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने 15 जुलाई आनंद शर्मा के  सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आरट्रैक को शिमला से मेरठ के लिए शिफ्ट करने का कोई विचार नहीं है। )

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 62 के तहत किस जानवर को अति हिंसक घोषित किया गया है? – लघु पुच्छ प्रजाति के बंदरों 

Indian Council of Agricultural Research (ICAR) द्वारा जारी रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?  – 11वां

हिमाचल प्रदेश में ग्राम पंचायत प्रधानों तथा उप प्रधानों को नए संशोधित वेतन के अनुसार हर महीने कितना वेतन दिया जाएगा?  – प्रधान 4500 उपप्रधान  3000

फेम इंडिया मैगजीन ने सर्वे एजैंसी एशिया पोस्ट के साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ मंत्री-2019 के लिए देशभर की राज्य सरकारों पर सर्वे किया और व्यक्तित्व छवि, कार्यक्षमता, प्रभाव, विभाग की समझ, लोकप्रियता, दूरदर्शिता और कार्यशैली व परिणाम जैसे 7 बिंदुओं पर देश के सभी राज्यों के मंत्रियों का 21 अलग-अलग कैटेगरी में आकलन हुआ। इस सर्वे में सर्वश्रेष्ठ मंत्री किसे चुना गया?  – हिमाचल प्रदेश सरकार में  कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *