स्विजरलैंड के किस पर्वत पर भारत के मानचित्र को प्रदर्शित किया गया? – मैटरहॉर्न एल्प्स पर्वत
भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी को दुबई स्थित क्रिकेट अकादमी ‘क्रिककिंगडम’ का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया है? – रोहित शर्मा
हाल ही में किस वैश्विक संस्था द्वारा कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल एशिया की आर्थिक वृद्धि दर शून्य रहने का अनुमान लगाया है? – आईएमएफ
50वां पृथ्वी दिवस कब मनाया जाएगा? – 22 अप्रैल
कोरोनावायरस के साए में हाल ही में किस देश में हुए संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति मून जे इन ने जीत हासिल कर ली है? – दक्षिण कोरिया
विश्व हीमोफीलिया दिवस किस दिन मनाया जाता है? –17 अप्रैल
एशियाई मुक्केबाजी 2020 की मेजबानी किसके द्वारा की जाएगी? – भारत
National Pet Day कब मनाया जाता है? – 11 अप्रैल
डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती किस दिन मनाया जाता है? –14 अप्रैल
हैप्पीनेस क्लास का आयोजन किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने किया जाता है? – दिल्ली
उच्च कोविड मामले वाले राज्यों / जिलों को 5 लाख रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण किट वितरित किए जा रहे हैं।
आरबीआई ने तरलता बढ़ाने और ऋण आपूर्ति में सुधार के उपायों की घोषणा की।
United Nations Conference on Trade and Development- UNCTAD
International Monetary and Financial Committee-IMFC
International Monetary Fund-IMF
World Health Organaisation- WHO
Public Distribution System-PDS