HP Current Affairs

20-अक्टूबर-2018

1651 में भगवान रघुनाथ, सीता और हनुमान की मूर्तियों को अयोध्या से दामोदरदास लाए थेl इन मूर्तियों को राजा के आदेश पर धार्मिक तीर्थ स्थल मणिकर्ण में रखा गया थाl कहा जाता है कि दशहरा उत्सव का पहला आयोजन मणिकर्ण में हुआ थाl वर्ष 1660 में तत्कालीन राजा जगत सिंह ने मूर्तियों को कुल्लू के सुल्तानपुर में रघुनाथ की नगरी में स्थापित किया थाl 1966 में से राज्य स्तर का दर्जा प्राप्त हुआ तथा 1970 में अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिया गयाl वर्ष 2017 में इसे अंतरराष्ट्रीय उत्सव का दर्जा मिलाl  Ref.20A02

“किशाऊ जल विद्युत परियोजना” किन दो राज्यों के बीच में स्थित है – हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड Ref.20D

मत्स्य उत्पादन औसत में देश भर में अग्रणी आंके जा चुके हिमाचल के गोविंदसागर में पिछले कुछ सालों से दर्ज की जा रही उत्पादन की कमी को लेकर अब शोध होगा। मत्स्य विभाग की ओर से स्टडी को लेकर भेजे गए आग्रह को सेंटर इनलैंड फिशरीज रिसर्च इंस्टीच्यूट बैरकपुर (कोलकाता) से मंजूरी मिल गई है। इस माह के अंत में विशेषज्ञों की एक टीम बिलासपुर पहुंचेगी और रिसर्च करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार करेगी देगी, जिसके आधार पर अगली कार्य योजना बनेगी। Ref.20D

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *