National & world Current Affairs

18-03-2020

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को भारतीय संसद के किस सदन का सदस्य बनाया गया – राज्यसभा

मध्य प्रदेश के राज्यपाल है –  लालजी टंडन

हाल ही में किस विधानसभा का बजट सत्र कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया –  मध्य प्रदेश

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डालर से बढ़कर कितने अरब डॉलर तक पहुंच गया – 487.23 अरब डॉलर

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा भारत की स्पर्श आए थे – 1959

केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार प्रदेश में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के कारण कितने प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है – 10% (देश में सड़क दुर्घटनाओं में 24% की कमी के साथ तमिलनाडु शीर्ष स्थान पर है)

हरियाणा के हिसार जिला से संबंध रखने वाली साइना नेहवाल किस खेल में ख्याति प्राप्त है – बैडमिंटन

भारत में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए पोषण अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कब किया गया था – 8 मार्च 2018 झुंझुनू से

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है – 16 मार्च

भारत की पहली डिजिटल पार्सल लॉकर सेवा कहां से शुरू हुई –  कोलकाता (पश्चिम बंगाल सर्कल डाक विभाग से)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *