07 जुलाई, 1992 को स्विट्जरलैंड के तत्कालीन वाइस काउंसलर विली टी ब्लेजर ने खजियार को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के खिताब से नवाजा था।दुनियाभर के 160 बेहद सुंदर स्थानों को यह खिताब हासिल है।
खजियार डलहौजी और चंबा के बीच 1,920 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। Ref.18J
धर्मशाला में जून, 2019 में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया हैl Ref.18D
प्रदेश काश्तकार व भू-सुधार अधिनियम, 1972