National & world Current Affairs

16-03-2020

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा को कोविड-19 वायरस से बचने के लिए किस संगठन के साथ आपातकालीन फंड बनाने का प्रस्ताव रखा – SAARC

भारत द्वारा कोविड 19 वायरस से लड़ने के लिए सार्क के आपातकालीन फंड में कितने करोड़ पर देने की घोषणा की है – 10 मिलियन

ग्रीन हाइवेज प्रोजेक्ट में कुल लागत का कितना प्रतिशत राजमार्ग रोपण और उसके रखरखाव के लिए खर्च किया जाता है –1%

लंदन के मध्य में स्थित बकिंघम पैलेस किसका निवास स्थान है – लंदन की महारानी एलिजाबेथ 2

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में कोरोनो वायरस के कारण भारत के विकास के अनुमान को कितने प्रतिशत तक घटाकर कर दिया है – 5.3 फीसदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *