National & world Current Affairs

16-01-2020

हाल ही में आरबीआई के नए गवर्नर किसे नियुक्त किया गया –  माइकल पात्रा

आतंकवाद और अर्थव्यवस्था पर चर्चा को लेकर तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग का आयोजन भारत में कहां पर हुआ –  दिल्ली (इस कार्यक्रम में 100 देशों के 700 प्रतिनिधियों सहित 12 देशों के विदेश मंत्री और 7 देशों के पूर्व  राष्ट्रध्यक्षों ने भाग लिया)

एक देश एक राशन कार्ड योजना केंद्र सरकार द्वारा कब शुरू की गई – 1 जनवरी 2020

15 जनवरी 1929 को भारतीय सेना के पहले commander-in-chief कौन बने थे – केएम करिअप्पा

हाल ही में एक ओवर में 6 छक्के मारने वाला विश्व का सातवां खिलाड़ी कौन बना  – लियो कार्टर

वह वैज्ञानिक जिसे वर्ष 2020 के इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – आर. रामानुजम

देश में टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु केंद्र सरकार द्वारा किस मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत की- इन्द्रधनुष 2.0

किस राज्य में भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी – कर्नाटक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *