National & world Current Affairs

16-दिसंबर-2018

जिन्हें 1971 में हुई भारत-पकिस्तान की युद्ध में अदम्य साहस का परिचय दिया। इनकी इस शूरता के लिए उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया। उन्हें जीते जी वीरता के सबसे बड़े पदक परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। Ref.09J
बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण,36,00 करोड़ रुपए की अगस्ता-वेस्टलैंड डील में क्रिश्चियन पर मनी लॉन्ड्रिंग करने, घूस लेने और धोखाधड़ी करने का आरोप है।भारत सरकार ने आठ फरवरी, 2010 को रक्षा मंत्रालय के जरिए ब्रिटेन की अगस्ता वेस्टलैंड इंटरनेशनल लि. को लगभग 55.62 करोड़ यूरो का ठेका दिया था। Ref.J
मौसम की वजह से गिरता तापमान वनस्पतियों के लिए भारी पड़ रहा है। स्थिति यह है कि नैनीताल की पहाडिय़ों में पाए जाने वाले जिस पटूवा पौधे की वजह से उस इलाके का नाम पटूवाडांगर पड़ा, अब यह वनस्पति धीरे-धीरे विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी है। Ref.Dec.J
‘वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019’ रिपोर्ट जारी की गई है। दुनियाभर के 1,250 विश्वविद्यालयों में शिक्षण, शोध, ज्ञान हस्तांतरण और अंतरराष्ट्रीय संभावना जैसे कुल 13 संकेतकों के अध्ययन के बाद इसे तैयार किया गया है जिसमें भारत के 49 विश्वविद्यालय अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पिछले साल एक हजार विश्वविद्यालयों की सूची में 42 भारतीय संस्थान शामिल थे। हालांकि विश्व की शीर्ष 250 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में इस बार भी भारत के किसी विश्वविद्यालय को जगह नहीं मिली है। इस अंतरराष्ट्रीय सूची में लगातार तीसरे वर्ष ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी शीर्ष पर रही, जबकि ब्रिटेन की ही कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रही।  Ref.Dec.J
ब्लू व्हेल, मोमो, किकी, ड्रैगन ब्रेथ  किसके नाम है – कंप्यूटर पर खेली जाने वाले ऑनलाइन गेम्स
4 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान हमारी नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत कराची बंदरगाह पर एक ही रात में उनकी तीन जलपोतों को नेस्तनाबूद कर डुबो दिया था। इस युद्ध में पाकिस्तान के 500 से ज्यादा नौसैनिक मारे गए थे। इस ऑपरेशन में पहली बार नौसेना की मिसाइल बोट्स का प्रयोग किया गया। इस सफल अभियान की याद में हर साल चार दिसंबर को नौ सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। Ref.Dec.J
स्वच्छ हवा बेचने वाली भारतीय कंपनी- भारतीय कंपनी प्योर हिमालयन एयर
दुनिया के अव्वल 500 विश्वविद्यालयों की पीएचडी की डिग्री को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सीधी भर्ती के लिए पात्र करार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *