राहुल द्रविड़ किस राज्य के चुनाव आयोग एंबेसेडर है – कर्नाटक Ref.D
म्यांमार के यांगून शहर में 600 साल पुराना थिंगयान फेस्टिवल का आगाज हुआ। इस त्योहार के खत्म होने के बाद वहां बौद्ध नववर्ष का शुरुआत होगा। Ref.A
दुनिया के सबसे बड़े विमान ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में पहली बार परीक्षण के लिए उड़ान भरी। इस विमान में छह बोइंग 747 इंजन लगे हैंl विमान का निर्माण करने वाली कंपनी स्ट्रेटोलॉन्च हैंl Ref.A
मर्सीडिज के लुइस हैमिल्टन ने चीन ग्रांप्री में फार्मूला वन रेस करियर की 1000वीं जीत दर्ज की। Ref.A
स्ट्रांजा कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीना कुमारी मैसराम (54 किग्रा) ने जर्मनी के कोलोन में आयोजित मुक्केबाजी विश्व कप-2019 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है जबकि साक्षी (57 किग्रा) और पिलाओ बासुमात्रे (64 किग्रा) को फाइनल में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। Ref.A
सदाफ खादिम शनिवार को फ्रांस में रिंग में उतरते ही अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लेंगी। Ref.A