HP Current Affairs

14-दिसंबर-2018

गणतंत्र दिवस पर इस बार नई दिल्ली राजपथ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिमला की एक दर्जन यात्राओं के विवरण की झांकी दिखाने की पेशकश की गई थी। रक्षा मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजी गई थी लेकिन किसी कारणवश रक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान नहीं की गईI। Ref.14.A

कांगड़ा के गगल में प्रदेश का दूसरा आईटी पार्क बनाने का रास्ता साफ हो गया है।  राज्य सरकार ने आई विभाग के नाम 27 बीघा जमीन भी ट्रांसफर कर दी है।एसटीपीआई यानी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया के तहत ही गगल में आईटी पार्क स्थापित होगा। केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत प्रदेश में दो आईटी पार्क स्थापित किया जाना है। पहले चरण में शिमला के मैहली में पार्क का शिलान्यास हो चुका है। Ref.14D

बिलासपुर के युवा वैज्ञानिक डा. विजय ठाकुर को अमरीका के प्रतिष्ठित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2018 से सम्मानित किया गया है। डा. विजय को यह सम्मान मैटीरियल्स इंजीनियरिंग तथा नैनो सांइस के क्षेत्र में किए गए अब तक के रिसर्च कार्य के लिए दिया गया है।  Ref.14A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *