National & world Current Affairs

13-04-2020

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ‘India COVID-19 Emergency Response and Health System Preparedness Package’ के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों कितनी राशि जारी की है – 15,000 करोड़ रुपये

सीआरपीएफ शौर्य दिवस 2020 किस दिन मनाया गया – 9 अप्रैल

किस राज्य के जूनागढ़ जिले के एक किसान वैज्ञानिक वल्लभभाई वसरमभाई मरवानिया ने बायोफोर्टिफाइड गाजर विकसित की है – गुजरात

केंद्र ने किस राज्य सरकार के साथ मिलकर ‘आरोग्य सेतु इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) सेवा’ शुरू की है –  तमिलनाडु

संयुक्त राष्ट्र की एशिया और प्रशांत का आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण’ रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर घटकर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है – 4.8 प्रतिशत

OPERATION SHIELD – Sealing, Home quarantine, Isolation and tracing, Essential supply, Local sanitation and Door-to-door checks है।

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब मनाया जाता है? – 11 अप्रैल

हाल ही में किस के द्वारा इनोवेशन सेंटर ने फुल-बॉडी सैनिटाइजेशन डिवाइस का विकास किया – आईआईटी बीएचयू

भारत सरकार, सरकार से सरकार (G2G) व्यवस्था के तहत किन दो देशों को लगभग 90,000 टन गेहूं निर्यात करेगा? – लेबनान और अफगानिस्तान

देश में ऑनलाइन शिक्षा के इकोसिस्टम को  बेहतर बनाने के लिए लोगों के विचार जानने हेतु MHRD ने कौन से अभियान की शुरुआत की है –  #BharatPadheOnline

जॉन हारकोर्ट डू प्रीज का हाल ही में निधन हो गया। इनका संबंध किस खेल से था? – क्रिकेट

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक शांति हीराचंद चावला का हाल ही में निधन हो गया। उन्हें वर्ष 2007 में किस पुरस्कार से नवाजा गया था? – पदम श्री

मानव संसाधन विकास मंत्री कौन हैं? – रमेश पोखरियाल निशंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *