HP Current Affairs

13-03-2019

पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रदेश के किस स्थान पर जड़ी बूटी संग्रहण केंद्र स्थापित करेगी-  साधुपुल सोलन

प्रदेश के कितने प्रतिशत युवाओं में माइनर थैलीसीमिया पाया गया है – 2.6 %

Dr. Y.S परमार औद्योगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय कहां पर है – Nauni, सोलन

सुबाथू छावनी प्रदेश में कहां पर है  – सोलन

1960 में 360 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना ब्यास नदी पर पोंग बांध की आधारशिला रखी गईl    Ref.J

1964 में  पोंग बांध के निर्माण हेतु  हिमाचल  की ओर से केंद्र सरकार ने हस्ताक्षर किए थेl

1970 में भारत सरकार की अध्यक्षता में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तथा हिमाचल के मुख्यमंत्री की सहमति पर एग्रीमेंट के तहत विस्थापितों के लिए पुनर्वास के लिए श्रीगंगानगर में 2.20 लाख एकड़ भूमि आरक्षित की गईl

पोंग बांध का निर्माण किस वर्ष पूरा हुआ था – 1973

देहरा के विधायक होशियार सिंह विस्थापितों की समस्या के लिए सजग दिख रहे हैंl 46 वर्ष बीत जाने के बाद भी  विस्थापितों को उनका हक नहीं मिला Ref.J

अंजनी महादेव कहां पर है – सोलंगनाला से 5 किलोमीटर की दूरी पर जिला कुल्लू      Ref.J

प्रदेश के किस लोक गायक को शान हिमाचल तथा हिम गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है – सुभाष राणा मंडी जिला से संबंधित हैl

प्रदेश के किन शहरों में  डीजल बहनों के पंजीकरण पर  रोक लगाने का निर्णय  लिया गया  बद्दी, नालागढ़, परमाणु, पौंटा साहिब, डमटाल  तथा सुंदर नगर  Ref. B

नौबाही मंदिर हिमाचल प्रदेश में कहां पर है – सरकाघाट जिला मंडी  

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक किसे बनाया गया है  डॉक्टर ए के मोहंती इससे पहले K.N व्यास थेl  Ref.B

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *