HP Current Affairs

13-01-2020

हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा सतलुज आरती तथा  दीप प्रवाहित का आयोजन भी किया जाएगा –  तत्तापानी, करसोग जिला मंडी

सुंदर नगर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले को 5 दिन के बजाय कितने दिन तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया – 7 दिन

हाल ही में हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा “मेरी ही कोई आकृति” कविता संग्रह का विमोचन किया, इसके लेखक कौन है –  गुरमीत बेदी

शिकारी माता का मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है – मंडी

केंद्र सरकार द्वारा किरतपुर नेरचौक फोरलेन के इस काम के लिए कितने करोड़ रुपए स्वीकृत किए – 1455 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *