National & world Current Affairs

12-11-2019

कपास उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान है – प्रथम

सबरीमाला मंदिर में महिला प्रवेश का ऐतिहासिक फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा किस वर्ष लाया गया था – वर्ष 2018

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार है – अजीत डोभाल

ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में किस चक्रवाती तूफान ने भयंकर तबाही मचाई – बुलबुल

भारत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है – 11 नवंबर

शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान को हाल ही में किस देश का दोबारा से राष्ट्रपति चुना गया है – यूएई

बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यू राइट पार्टी के किस नेता को रक्षा मंत्री नियुक्त किया है – नफ्तली बेनेट

नबनिता देव सेन का हाल ही में निधन हो गया वे किस भाषा की कवित्री थी – बंगाली

भारत में प्रतिवर्ष 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर दिवस किस वैज्ञानिक की स्मृति में मनाया जाता है – मैडम क्यूरी

किस देश ने इस्लामिस्ट संगठन अल्लार दोल पर प्रतिबंध लगाया है – बांग्लादेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *