भारत तथा चीन के बीच में अनौपचारिक वार्ता वर्ष 2018 में कहां पर हुई थी? – बुहान, चीन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है – ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल है – जगदीप धनखड़
चीन के राष्ट्रपति है – शी जिनपिंग
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स द्वारा पाकिस्तान को ग्रे सूची में किस बैठक में डाला था? – पेरिस स्थित वाचडाॅग बैठक वर्ष 2018
पाकिस्तान की संसद का नाम है – पाकिस्तान नेशनल असेंबली
पाकिस्तान के संविधान की किस धारा में प्रधानमंत्री बनने के लिए मुस्लिम होना अनिवार्य है? – धारा 41 (इसी तरह धारा 91 में राष्ट्रपति की अहर्ता है यानी कोई हिंदू, सिख बौद्ध, जैन या इसाई वहां प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनना चाहता है तो उसे धर्म बदलकर मुसलमान बनना होगा)