National & world Current Affairs

12-04-2020

भारत सरकार ने बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों तक बढ़ाया है –  दो

31 दिसंबर 2019 को किस देश में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई थी – चीन के वुहान शहर में

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी टीम कब की थी – वर्ष 2018 में

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए काॅन्वालेसेंट प्लाज्मा थेरेपी के क्लीनिक ट्रायल की शुरुआत कहां से की जाएगी – केरल

कौन सा स्थान भारत में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना है – मुंबई

Integrated Government Online Training’ – iGOT वेब पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया – मानव संसाधन मंत्रालय

डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए किसे नामित किया गया है –  जो बिडेन

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई थी – वर्ष 1967

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन का मुख्यालय कहां पर है – जिनेवा, स्विजरलैंड

WIPO बौद्धिक संपदा सेवाओं, नीति, सूचना और सहयोग के लिये एक वैश्विक मंच है। यह संगठन 191 सदस्य देशों के साथ संयुक्त राष्ट्र की एक स्व-वित्तपोषित एजेंसी है।

World Intellectual Property Organization- WIPO

Employees’ Provident Fund Organisation-EPFO

Know Your Customer-KYC

Micro, Small and Medium Enterprises- MSME

Personal Protective Equipment- PPE

Environmental Clearance Process- ECP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *