National & world Current Affairs

12-02-2020

हाल ही में बेन शब्बात द्वारा नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इनका संबंध किस देश से है – इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति में किस वर्ष संवैधानिक संशोधन किया था – वर्ष 2018

15वें वित्त आयोग की अनुशंसा लागू होगी – 2020-25

वर्तमान वित्त आयोग द्वारा अनुशंसा को लागू करने के लिए किस वर्ष को जनसंख्या का आधार वर्ष माना है – वर्ष 2011

केंद्र सरकार द्वारा किसके लिए समकालीन विश्व में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता पर ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है –  नौकरशाहों के लिए

हाल ही में बांग्लादेश ने भारत को हराकर अंडर-19 विश्व कप जीता, इसका आयोजन कहां पर किया गया था – पोटेचफस्ट्रम दक्षिण अफ्रीका

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम के कप्तान थे – अकबर अली

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान थे – प्रियम गर्ग

केंद्र सरकार तथा बोडोलैंड विद्रोहियों के बीच में कब समझौता हुआ – 27 जनवरी 2020

अन्ना कुर्निकोवा वायरस द्वारा किस वर्ष कंप्यूटरों को प्रभावित किया था – वर्ष 2001

प्रतिष्ठित किलिंग पुरस्कार से सम्मानित भारतीय विज्ञान लेखक जयंत वी नालीकर को “विज्ञान को मीडिया के माध्यम से लोकप्रिय करने के प्रयासों” के लिए किस वर्ष किया गया था  – 11 फरवरी 1997

अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से लॉस एंजिल्स स्थित हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर  में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवार्ड से नवाजा – पैरासाइट (92 साल के इतिहास में किसी गैर अंग्रेजी फिल्म के रूप में फिल्म “पैरासाइट” ने पहली बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *