National & world Current Affairs

11-सितंबर-2018

चीन के इंटरनेट क्षेत्र के दिग्गज कंपनी अलीबाबा के कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा ने किसे कंपनी का अगला उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की – डेनियल झेग Ref.11U11

रूसी इतिहास के सबसे बड़े युद्धाभ्यास को क्या नाम दिया गया है    – वोस्टोकन-2018 Ref.11A14

इन्वायरमेंटल सर्च लेटेस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2070 तक ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान बढ़ने के कारण सबसे सेहतमंद व्यक्तियों का जीवनकाल भी महज 06 घंटे रह जाएगाI Ref.11U14

अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की टीम ने पृथ्वी से 2 गुना बड़ा कौन सा ग्रह खोजा है –   बुल्फ 530-वी

11 सितंबर 2011 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन ने  हमला करवाया थाl 9/11 हादसे में करीब 3000 लोगों ने जान गंवाई थीl    Ref. 11J10

आतंकवाद से लड़ाई के लिए बिम्सटेक देशों का सैन्य अभ्यास कहां पर शुरू हुआ – महाराष्ट्र के पुणे के औंध सैन्य ठिकाने पर     Ref. 11J10

तेजस लड़ाकू विमान: स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने उड़ान के दौरान हवा में ही ईंधन भरकर ऐसी क्षमता रखने वाले चुनिंदा देशों के प्रतिष्ठित क्लब में भारत शामिल हो गया है, इस विमान का विकास हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा किया गया हैI मध्य प्रदेश के ग्वालियर के आसमान में 20,000 फीट की ऊंचाई पर भारतीय वायुसेना के रूस निर्मित MKI टैंकर विमान, IL78 के जरिए तेजस LSP8 विमान में 1900 किलोग्राम ईंधन भरा गयाl  Ref. J11

विश्व आर्थिक मंच यानी (WEF) द्वारा प्रत्येक वर्ष दुनिया के प्रमुख देशों की प्रतिस्पर्धा क्षमता के आधार पर रैंकिंग की जाती हैl इस रैंकिंग में 2015 में भारत का 71 वां स्थान था, जो 2017 में सुधरकर 39 हो गयाl लेकिन इस वर्ष इसमें फिसलन आई और भारत 40th  स्थान पर पहुंच गयाl  Ref. J11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *