National & world Current Affairs

11-01-2020

विश्व बैंक के मुताबिक अगले वित्त वर्ष में भारत की विकास दर क्या रहेगी-  5.80%
हाल ही में जम्मू कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 हटने के बाद का जायजा लेने के लिए अमेरिका सहित कितने देश के राजनयिकों ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया – करीब 15 देशों के राजनयिकों
भारत में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस किस पूर्व प्रधानमंत्री की याद में मनाया जाता है – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य पर
नासा के उपग्रह TESS ने हाल ही में पृथ्वी के आकार के किस ग्रह की खोज की है जिसपर जीवन की संभावनाएं भी जताई गई हैं – TOI 700 d
संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी शिक्षा कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को किस सम्मान से सम्मानित किया –  डिकेड इन रिव्यू
भारतीय मूल की किस लेखिका को हाल ही में यूके चिल्ड्रेन बुक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – जसबिन्दर बिलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से 25 दिसंबर 2019 को जलापूर्ति के लिए किस योजना का शुभारंभ किया – अटल भूजल योजना
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – ICAR के महानिदेशक ने ‘किसान नवोन्मेष कोष’ की स्थापना कहां पर करने की घोषणा की है – नई दिल्ली
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को कितने वर्ष का सेवा विस्तार देने हेतु  पाकिस्तान संसद में बिल पारित कर दिया है – तीन वर्ष
प्रवासी भारतीय दिवस किस दिन मनाया जाता है – 09 जनवरी
अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस किस दिन मनाया जाता है – 10 जनवरी
संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम बैठक कब हुई थी – 10 जनवरी 1946 को
(51 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था तथा प्रथम प्रस्ताव 24 जनवरी को पारित हुआ था)
वर्ष 1966 में भारत पाकिस्तान युद्ध के लिए ताशकंद समझौता किन दो नेताओं के बीच में हुआ था – लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान
भारत के पहले रेल मंत्री थे – जॉन मथाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *