National & world Current Affairs

09-07-2019

चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईआईटी) ने व्यापारिक इस्तेमाल के लिए 5जी लाइसेंस को मंजूरी दे दी है।  Ref.A

सैमसंग ने अपना पहला 5जी स्मार्टफोन साउथ कोरिया में लॉन्च किया थाl Ref.A

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका के एक सांसद के उस प्रस्ताव को ‘क्रूर’ कहकर उसकी आलोचना की है जिसमें म्यामांर के अशांत रखाइन प्रांत को बांग्लादेश में शामिल कर लेने की बात कही गई थी। Ref.A

ईरान ने अब 2015 में अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच किए गए परमाणु समझौते को तोड़ दिया है। इस समझौते से 2018 में अमेरिका के पीछे हटने और प्रतिबंध लगने के बावजूद अब तक ईरान ने संयम दिखाया था। Ref.A

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन गोल्ड मेडल जीत लिया। Ref.A

मेजबान ब्राजील ने कोपा अमेरिका के फाइनल में पेरू को 3-1 से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *