मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की तथा उनसे सेना के मनाली स्थित सासे हेलिपैड को पर्यटन के लिए उपयोग करने के लिए आवश्यक मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया। Ref.09D
हिमाचल की अपनी प्राकृतिक संपदा द्रंग से निकलने वाला चट्टानी नमक (गुम्मा नमक) अब प्रदेश सरकार खुद निकाल सकती है। यह काम हिंदोस्तान साल्ट को सौंपा गया था, लेकिन हिंदोस्तान साल्ट आर्थिक तंगी का हवाला देकर हाथ खड़े कर रही है।22 जनवरी, 2018 विधिवत रूप से द्रंग नमक खान से सप्लाई शुरू की गई थीI द्रंग खान से नमक निकालने का काम 2011 में बंद किया गया था, क्योंकि इसके लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस ही नहीं ली गई थी। करीब 1965 से यहां पर नमक निकालने का काम जारी थाI Ref.09D