शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने और फीस ढांचे को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार कदम उठाने जा रही है। इस दिशा में सरकार ने प्रदेश में उच्च शिक्षा परिषद का गठन करने का निर्णय लिया हैI
आयुर्वेद विभाग के लिए आयुष मंत्रालय ने 19.58 करोड़ बजट के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए 7.58 करोड़ रुपए की वार्षिक कार्य योजना का प्रस्ताव आयुष मंत्रालय को भेजा था। आयुष मंत्रालय ने राज्य द्वारा प्रस्तुत उपयोगिता प्रमाणपत्र तथा व्यय विवरण के आधार पर राज्य के लिए यह राशि प्रदान की है।
हिमाचल प्रदेश के नए उद्योग क्षेत्रों पंडोगा और कंदरोड़ी में फूड पार्क स्थापित होंगे।