मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा किस राजनीतिक दल के साथ जुड़े – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
भारत के प्रफुल्ल पटेल को फुटबॉल की शीर्ष संस्था-फीफा काउंसिल के सदस्य के रूप में चुना गया हैl
टीम इंडिया के कप्तान एवं पदम श्री डीएसपी अजय ठाकुर प्रो कबड्डी लीग में किस टीम के कप्तान है – तमिल थलाइवाज
“प्रेसीडेंशियल डेमोक्रेसी: इंडिया डाइर नीड फॉर बेटर गवर्नेंस” पुस्तक के लेखक कौन है – जसवंत बी. मेहता
भारत खपत तथा निवेश की वृद्धि के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था किस वर्ष तक बनने का अनुमान है – वर्ष 2030
वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार करीब 2.9 लाख करोड डॉलर (करीब 300 लाख करोड़ पर है)
पंजाब के क्षेत्रीय दल शिरोमणि अकाली दल का गठन 14 दिसंबर 1920 को सिख धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक कार्यबल के रूप में हुआ थाl Ref.J