HP Current Affairs

07-03-2019

प्रदेश सरकार द्वारा वित्त वर्ष 19-20 के लिए कितने करोड रुपए का बजट पारित किया गया है – 44,387 

 

जोगिंदर नगर मेले को कौन सा दर्जा प्राप्त हुआ – राज्य स्तरीय

 

स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और कॉमर्स के रिटायर प्रोफेसर डा. सुनील गुप्ता

 

हाल ही  में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित किस पुस्तक का लोकार्पण किया – दृष्टि हिमाचल प्रदेश 2030

 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से संबंध रखने वाली देश की सबसे युवा प्रधान जबना चौहान किस कॉलेज की छात्राओं को महिला सशक्तिकरण पर जागरुक करेगी – करोड़ीमल कॉलेज दिल्ली     

 

भारत मंत्रालय की स्वच्छता सर्वेक्षण में रिपोर्ट में शिमला तथा धर्मशाला को क्या स्थान प्राप्त हुआ है –  शिमला 128वा  तथा धर्मशाला 928

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *