मैत्री एक्सप्रेस तथा बंधन एक्सप्रेस   रेल सेवा किन दो देशों के बीच चलती है – भारत तथा बांग्लादेश
दार्जिलिंग को केंद्रशासित प्रदेश बनाने की मांग किस राज्य में उठ रही है – पश्चिम बंगाल
17 जून से 06 अगस्त तक चले 17वीं लोकसभा के प्रथम 70 में कुल कितने विधेयक पास हुए – 36  (इस दौरान कुल 37 बैठकें हुईं, सदन में 280 घंटे कामकाज हुआ)  Ref.A
लोकसभा में पेश हुए प्रमुख विधेयक और संशोधन – उपभोक्ता संरक्षण, तीन तलाक, केंद्रीय मोटर-वाहन अधिनियम, पॉक्सो नियम संशोधन, जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल,अनुच्छेद 370 पर संकल्प पत्रl
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास, समर्थन में 366, विरोध में 66 वोट पड़ेl
जम्मू और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 पर राष्ट्रपति के आदेश की वैधानिकता को उच्चतम न्यायालय में किसके द्वारा चुनौती दी गई –  अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा Ref.A
हाल ही में अमेरिका द्वारा आधिकारिक तौर पर मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश (करेंसी मैनिपुलेटर) किसे घोषित किया – चीन Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Elite Study\'s Content is protected !!