National & world Current Affairs

06-02-2020

भारत के किस राज्य में कोरोना भारत को लेकर राज्य आपदा घोषित किया गया है – केरला

बुड्ढों किस राज्य की सबसे बड़ी जनजाति है –  असम

बोडो जाति मुख्यतः असम में किस नदी के उत्तरी हिस्से में बसी हुई है – ब्रह्मपुत्र नदी

असम की आबादी में बोडो जनजाति की हिस्सेदारी कितनी है –  करीब 12 फ़ीसदी

किस अफ्रीकी देश में शांति मंत्रालय का गठन किया गया है –  इथियोपिया

किस देश में भविष्य के मामलों का मंत्रालय गठित किया गया है –  स्वीडन

हाल ही में किस देश में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला है – यूएई

कोरोना वायरस के कहर के कारण चीन की विकास दर 6.1 फ़ीसदी से गिरकर कितने प्रतिशत हो सकती है – 5.6 फ़ीसदी

विश्व कैंसर दिवस किस दिन मनाया जाता है – 04 फरवरी  (विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 4 फरवरी, 2000 को पेरिस में न्यू मिलेनियम के लिये कैंसर के खिलाफ विश्व शिखर सम्मेलन (World Summit Against Cancer for the New Millennium) में हुई थी)

वर्ष 2020 में 20वाँ विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है और इस वर्ष इसका विषय (Theme) ‘I Am And I Will’ है।

वर्ष 2002 में चीन में कौन सा वायरस पहला था –  सार्स

कोल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कसिे नियुक्त किया गया – प्रमोद अग्रवाल 

भारत में थल सेना प्रमुख कौन है –  मनोज मुकुंद नरवाने

भारत एस 400 मिसाइल रक्षा प्रणाली किस देश से खरीद रहा है – रूस

केंद्रीय बजट-2020 में हरियाणा राज्य के राखीगढ़ी (Rakhigarhi) नामक हड़प्पा स्थल को एक प्रतिष्ठित स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई।

यह स्थल घग्घर नदी के तट पर स्थित है। इस स्थल की खोज वर्ष 1969 में सूरजभान ने की थी।

धौलावीरा (Dholavira) हड़प्पा सभ्यता से संबंधित यह स्थल गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *