सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपरेशन ग्रीन को रफ्तार पकड़ाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। संशोधित दिशानिर्देश जारी करने के साथ चिन्हित राज्यों की सूची जारी कर दी गई है। टमाटर, प्याज और आलू (टॉप) उत्पादक राज्यों के बड़े क्लस्टर चिन्हित कर लिये गये हैं। Ref.06J
ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर 2015 के अंतरराष्ट्रीय समझौते से हटने के बाद अमेरिका ने तेहरान पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैंl Ref.06J
हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किन तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा की गई – बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और मलावी Ref.06A
नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल ने कहा है कि अरब दुनिया के सबसे गरीब देश के लिए समुद्र, जमीन और वायु मार्गों पर सऊदी नीत गठबंधन की रोक के एक साल बाद यमन के लाखों लोग भूखमरी और घातक बीमारी की कगार पर हैं। Ref.A06
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आठ देशों को ईरान से तेल खरीदने की अस्थायी छूट देने के अपने फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों को नीचे रखने और बाजार को झटके से बचाने के लिये यह कदम उठाया है। Ref.A06
मध्य अफ्रीकी देश कैमरून के एक अंग्रेजी भाषी क्षेत्र में एक स्कूल से 79 छात्रों का अपहरण कर लिया गया। Ref.A06