हाल ही में हिमालय राज्यों की समस्याओं पर सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया गया – पीटरहॉफ शिमला 06J03
प्रकाश बादल कौन है – हिमाचल के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर 06J04
हिमाचल प्रदेश के किस शहर को मोनो रेल सिस्टम से जोड़ा जाएगा – शिमला (स्विजरलैंड की कंपनी INTAMIN ट्रांसपोर्टेशन शिमला में मोनो रेल नेटवर्क स्थापित करेगीl आईएसबीटी (ISBT) टूटीकंडी से पंथाघाटी के बीच में मोनो रेल चलेगी) Ref.06J02
चंबा जिले के जनजातियां क्षेत्र भरमौर में स्थित चौरासी मंदिर समूह, संसार के इकलौता धर्मराज (यमराज) महाराज का मंदिर हैl चंबा रियासत के राजा मीरू वर्मन ने छठी शताब्दी में इस मंदिर की सीढ़ियों का जीर्णोद्धार किया थाl Ref.
हिमाचल प्रदेश के 23वे मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं – न्यायमूर्ति सूर्यकांत 06A01