National & world Current Affairs

06-अक्टूबर-2018

रूस से 5.43 बिलियन डालर यानी करीब 40 हजार करोड़ रुपए के पांच अत्याधुनिक एस-400 वायु प्रतिरक्षा प्रणाली को रूस से खरीदने के सौदे पर दस्तखत होते ही भारत की रक्षा प्रणाली और अत्याधुनिक हो गई है। Ref.06D

6 अक्टूबर 1989 को सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन बनी थी – जस्टिस फातिमा बीबी (इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाले एशिया की पहली महिला भी बनी थीI 1997 से 2001 तक तमिलनाडु के राज्यपाल पद पर भी कार्यरत रहीl Ref.06.J10

दुनिया में जारी हथियारबंद संघर्षों में यौन हिंसा के खिलाफ काम कर रहे हैं, किन दो प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं को वर्ष 2018 के शांति के नोबेल पुरस्कार से नवाजा जाएगा – नादिया मुराद और डॉक्टर डेनिस मुकवेगे Ref.06J10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *