पंजाब के पठानकोट एयरवेज पर आठ अपाचे AH-64 E लड़ाकू हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना में शामिल किए गएl

वर्ष 2014 में हरियाणा का लिंगानुपात 871 था जुलाई 2019 तक बढ़कर कितना हो गया है – 919 Ref.J

दुर्गा शक्ति एप तथा दुर्गा शक्ति वाहिनी सेवाए महिलाओं की सुरक्षा हेतु किस राज्य द्वारा संचालित की जा रही है – हरियाणा

4 सितंबर 1998 को अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से गूगल की स्थापना किसने की थी – लैरी पेज और सर्गे ब्रिन Ref.J

ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से जाने जाते थे – दादाभाई नौरोजी

दादाभाई नौरोजी का जन्म कहां पर हुआ था – 1825 में आज के गुजरात में

ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कॉमन में ब्रिटिश सांसद बनने वाले पहले भारतीय थे – दादाभाई नरोजी

प्रधानमंत्री किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गए हुए हैं – रूस

मानव मिशन गगनयान किस देश का मिशन है – भारत

हाल ही में भारत ने किस देश को हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया – वेस्टइंडीज

कंजरवेटिव पार्टी के सांसद फिलिप ली दल-बदल कर यूरोपीय संघ (ईयू) समर्थक लिबरल डेमोक्रेट में शामिल हो गए हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने विश्व निर्वाचन निकायों के संघ (एडब्ल्यूईबी) का अध्यक्ष बनाया गयाl वह 2019-21 तक अध्यक्ष रहेंगे।

राजस्थान की राजधानी है – कानपुर

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी – कैनबरा

वियतनाम की राजधानी है – हनोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *