National & world Current Affairs

05-08-2019

लोकसभा में सुप्रीम कोर्ट (न्यायाधीश संख्या) संशोधन विधेयक पास हो गया। इसमें सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या को 30 से बढ़ाकर 33 करने का प्रावधान किया गया है। Ref.A
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार सरकार 10 वर्षों बाद परिसीमन आयोग गठित कर सकती है – अनुच्छेद 82
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास, पक्ष में 125 तो विरोध में पड़े 61 वोटl Ref.A
अनुच्छेद 370 के खत्म होने के साथ अनुच्छेद 35-ए भी खत्म हो गया है।
कश्मीर का नाम कश्यप ऋषि के नाम पर पड़ा था।
14वीं शताब्दी में तुर्किस्तान से आए क्रूर मंगोल मुस्लिम आतंकी दुलुचा ने 60,000 लोगों की सेना के साथ कश्मीर पर आक्रमण किया और कश्मीर में धर्मांतरण करके मुस्लिम साम्राज्य की स्थापना की थी।
यह क्षेत्र अकबर शासन के अधीन भी रहाl
वर्ष 1756 से अफगान शासन के बाद वर्ष 1819 में यह राज्य पंजाब के सिख साम्राज्य के अधीन हो गया।
वर्ष 1846 में रंजीत सिंह ने जम्मू क्षेत्र महाराजा गुलाब सिंह को सौंप दिया।
भारतीय ग्रंथों के अनुसार जम्मू को डुग्गर प्रदेश कहा जाता है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गुएना के सर्वोच्च पुरस्कार नेशनल आर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया हैl
चीन की झेंग साइसाइ ने चौथी वरीय एरिना सबालेंका को  हराकर सेन जोस डब्ल्यूटीए के साथ अपने करियर का पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता।   Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *