National & world Current Affairs

05-नवंबर-2018

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच बटालियन स्तरीय नौसैनिक अभ्यास पांच नवंबर से शुरू होगा। दक्षिण कोरियाई सेना ने यह जानकारी दी है।दोनों देशों के नौसैनिक संयुक्त रूप से दो हफ्ते तक चलनेवाले प्रशिक्षण का शुभारंभ  दक्षिणपूर्वोत्तर बंदरगाह शहर पोहांग में करेंगे। इसमें दक्षिण कोरिया के 500 नौसैनिक और अमेरिका के ओकिनावा में तैनात 3-मैरीन एक्सपेडिशनरी फोर्स के जवान शामिल होंगे।          Ref.05D

यमुना नदी पर बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया।

सीरिया ने ईरान के खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने के अमेरिका के फैसले की निंदा की है।सीरिया के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार अमेरिका का यह फैसला संयुक्त कार्य योजना के तहत सहमत ईरान तथा पी5+1 राष्ट्र (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, रूस और जर्मनी ) के बीच फुट डालने में उसकी विफलता को दर्शाता है।     Ref.05D

चीनी कंपनी माइडिया ने महाराष्ट्र में सुपा पारनेर में एक टेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखी, जिस पर 1350 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इस पार्क में घरेलू उपकरणों, एचवीएसी और कम्प्रेसर्स के उत्पादन संयंत्र होंगे।             Ref.05D

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *