भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट कौन बनी है – सब लेफ्टिनेंट शिवांगी
केंद्र सरकार द्वारा नया महालेखा नियंत्रक किसे नियुक्त किया है- सोमा राॅय (24वी)
भारत के पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को कहां पर हुआ था – बिहार
देश का सबसे ज्यादा एड्स प्रभावित राज्य कौन सा है – मिजोरम
कर्नाटक के किस तेज़ गेंदबाज़ ने टी20 मैच में 1 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं- अभिमन्यु मिथुन
भारतीय निर्वाचन आयोग ने किस राज्य की जननायक जनता पार्टी (JJP) को राज्य स्तरीय दल का दर्जा प्रदान किया- हरियाणा
अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है – 2 दिसंबर
मलयालम के किस कवि ने साहित्य जगत में उत्कृष्ट योगदान हेतु 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है- अक्कितम अच्युतन नंबूदरी