ओडिशा के तटीय जिलो में फैनी तूफान ने अपना कहर बरपाया लेकिन भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी प्रणाली में आए सुधार की वजह से लाखों लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। Ref.A

निवेश के लिहाज से भारतीयों के लिए लंदन सबसे पसंदीदा शहर बनकर उभरा है। अन्य शहरों में दुबई और सिंगापुर शामिल हैं। 2018 में ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय कंपनियों का निवेश सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। Ref.A

चीन के 14 वर्षीय गोल्फर कुआंग यांग ने अपने पहले ही यूरोपियन टूर इवेंट में रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया। यांग यूरोपियन टूर स्पर्धा में कट हासिल करने वाले गोल्फ इतिहास के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 14 साल, छह महीने और 12 दिन में यह उपलब्धि हासिल की। रिकॉर्ड चीन के ही गुआन तियानलांग के नाम हैं, जिन्होंने 2013 में यूएस मास्टर्स में कट हासिल किया था। Ref.A

पहलवान बजरंग पूनिया ने गुरुवार को अली अलीयेव कुश्ती टूर्नामेंट 2019 में गोल्ड मेडल जीता। पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में पूनिया ने रूस के पहलवान विक्टर रसादिन को 13-8 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *