सबरीमाला मंदिर में प्रतिबंधित उम्र वाली किन दो महिलाओं की एंट्री ने केरल में खूब सुर्खियां बटोरी – कनकदुर्गा और बिंदू
पश्चिमी पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सरकार ने पेशावर में स्थत प्राचीन हिंदू धार्मिक जगह पंज तीरथ को राष्ट्रीय विरासत घोषित कर दिया है। पंज तीरथ को वहां मौज़ूद पानी के पांच तालाबों की वजह से प्रसिद्धि मिली। अब इस ऐतिहासिक स्थल के पांचों तालाब चचा यूनुस पार्क और खैबर पख्तूनख्वा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की सीमा में आ गए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के डायरेक्टरेट ऑफ आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम ने केवी एंटीक्विटीज एक्ट 2016 के तहत एक नोटिफिकेशन जारी की।
किस राज्य में अवैध कोयला खदान में फंसे 15 मजदूरों फंसे हए थे – मेघालय
किस देश से हाल ही में अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने सैनिकों को वापस लेने का निर्णय लिया है – सीरिया