हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश कौन है – न्यायाधीश सूर्यकांत (राष्ट्रपति द्वारा इनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा इन्हें शपथ दिलाई गईl जस्टिस सूर्यकांत पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में लगभग 14 साल से न्यायाधीश के तौर पर कार्य कर रहे थेl) Ref.04J01हिमाचल प्रदेश में करीब 27,000 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है, जिसमें से 10,547 मेगावाट का दोहन कर लिया गया हैl Ref.04J02