National & world Current Affairs

03-10-2019

पश्चिमी विक्षोभ से भारत के किस भाग में वर्षा होती है? – उत्तरी भारत

लोकसभा का अध्यक्ष किसको संबोधित करके अपना त्यागपत्र देता है? – लोकसभा उपाध्यक्ष

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती के साथ भारत के किस प्रधानमंत्री की जयंती भी मनाई जाती है? – लाल बहादुर शास्त्री

जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया था? –  लाल बहादुर शास्त्री

Who said “we believe in peace and peaceful development, not only for ourselves but for people all over the world” – Lal Bahadur Shastri

FATF Stand for? –  Financial Action Task Force

“दीदी और मैं” पुस्तक के लेखक हैं? –  मीना खडीकर (यह पुस्तक लता मंगेशकर पर लिखी गई हैं।)

चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के संस्थापक थे? – माओ जे़डोंग

64वी कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहां पर किया गया? – कंपाला, युगांडा

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य को लेकर भारत के किस राज्य में प्लास्टिक कचरे से तैयार 1650 किलोग्राम वजनी चरखे का लोकार्पण किया गया? – नोएडा उत्तर प्रदेश (लोकार्पण केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किया गया)

हाल ही में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर किस देश द्वारा एक डाक टिकट जारी किया गया। जिसके ऊपर अंग्रेजी में “गॉड इज ट्रुथ” लिखा हुआ है? –  मोनाको

गांधी एंड हेल्थ @150 नामक  किताब  गांधी जी के जन्म की 150वीं सालगिरह पर किसके द्वारा  तैयार करवाई गई है? – भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद

“इंद्रिय दमन के लिए किए गए उपवास से ही विषय विकार को संयमित करने का परिणाम निकल सकता है” गांधी जी का यह संदेश किस पुस्तक में प्रकाशित हुआ था? – सत्य के प्रयोग

“सत्य तथा अहिंसा के माध्यम से बचाव के अतिरिक्त हमारे पास कोई अन्य रास्ता नहीं है। मैं जानता हूं कि युद्ध गलत है यह एक निरंतर चलने वाली बुराई है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि खून खराब है अथवा धोखाधड़ी से हासिल की गई स्वतंत्रता ,स्वतंत्रता नहीं है” महात्मा गांधी की उपरोक्त शब्द किसमें प्रकाशित हुए थे? – यंग इंडिया 1920

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *