रूस के किस शहर में गैस धमाके से कई लोगों की जान चली गई- मैग्नीतोगोर्स्क
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल
केंद्रीय कैबिनेट ने बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय को मंजूरी दे दी है।
ब्राजील में नए राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया है – जायर बोलसोनारो (राजधानी ब्रासिलिया स्थित नेशल कांग्रेस में भवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। कंजरवेटिव सोशल लिबरल पार्टी के सदस्य श्री बोलासोनारो को उप राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत) हैमिल्टन मौराओ ने संविधान की रक्षा तथा सम्मान करने, कानूनों का पालन करने, आम लोगों की भलाई के लिए काम करने, ब्राजील की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता को बनाए रखने की शपथ दिलायी।