National & world Current Affairs

02-11-2019

लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में बनाए गए ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ कहां पर स्थित है? – केवड़िया गुजरात

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल बनाया गया – जी सी मुर्मू

लद्दाख के नए उपराज्यपाल बनाए गए – आरके माथुर

जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के नए उप राज्यपाल को शपथ किसने दिलाई – जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गीता मिशल

हाल ही में गुरदास गुप्ता का निधन हो गया इनका संबंध किस क्षेत्र से था – राजनीति (गुरदास गुप्ता कॉमरेड थे पिछले कई दशकों से आम आदमी और कारगारों के हितों में संसद से सड़क तक सक्रिय रहे।)

सिखों के प्रथम गुरु नानक जी ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष कहां पर बिताए थे – करतारपुर गलियारे में स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे में

भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसा कौन सा धार्मिक स्थल है जहां पर बिना वीजा के सीमा पर यात्रा की जा सकती है – करतारपुर गलियारे में स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे में

पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारों ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब को लेकर भारत तथा पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के तहत हर रोज 5000 श्रद्धालु इन गुरुद्वारा के दर्शन कर सकते हैं।

पंजाब में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने भारत-पाक सरहद तक फैली डेरा बाबा नानक अमृतसर तरनतारन गोइंदवाल साहिब कपूरथला सुल्तानपुर लोभी राष्ट्रीय राजमार्ग का क्या नाम है – श्री गुरु नानक देव जी

हाल ही में कनाडा संसदीय चुनावों में कितने सिख, पंजाबी प्रतिनिधि चुनकर आए हैं? –  17

वर्ष 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा खाद्य उत्पादन किस राज्य में होता है?  – उत्तर प्रदेश

बांग्लादेश की एक अदालत ने विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के किस नेता को 3 साल की कैद की सजा सुनाई है? – गयासुद्दीन चौधरी

संयुक्त युद्धाभ्यास शक्ति 2019 किन दो देशों की सेनाओं के बीच होगा?  – भारत-फ्रांस

संयुक्त राष्ट्र बाल आपात कोष की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब कितने प्रतिशत किशोर खानपान में पोषक तत्वों से वंचित हैं? – करीब 80%

यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरी एच फोर है तथा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार हैं। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *