भारत में BS6 से चालित इंदन कब से चलना शुरू हुए – 1 अप्रैल 2020
BS4 ईंधन में जहां सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम (पार्ट्स प्रति मिलियन) होती है, वहीं BS6 ईंधन में सल्फर की मात्रा पांच गुना कम हो जाती है।
भारत की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी कौन सी है – Indian Oil Corporation
कोरोना वायरस बचने के लिए किस की सप्लाई की जा रही है – सोडियम हाइपो-क्लोराइड
हाल ही में किस शहर में स्थित स्वास्थ्य क्षेत्र की एक निजी कंपनी मायलैब को COVID-19 परीक्षण के लिये टेस्टिंग किट बनाने की मंज़ूरी दे दी गई है – पुणे
केंद्र सरकार ने कोविड-19 से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किस योजना के तहत घोषित बीमा योजना को मंजूरी दे दी है – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
कोरोनावायरस के कारण हाल ही में सबसे कम उम्र आयु ( 25 वर्षीय ) के युवक की मृत्यु हो गई इनका संबंध किस राज्य से था – गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
इंडिया रेटिंग्स (Ind-Ra) के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी विकास दर कितनी रहेगी – 3.6%
हाल ही में भारत और किस देश ने 15,295 करोड़ रुपये की रेल परियोजना पर हस्ताक्षर किए है – जापान
अल्पकालिक फसली ऋण की सीमा क्या है, जिसके लिए प्रतिवर्ष Interest Subvention Scheme के तहत दो प्रतिशत प्रतिवर्ष का उपदान प्रदान दिया जाता है – 3 लाख रुपये
हाल ही में किस देश ने कोरोना वायरस महामारी के मद्दे नजर रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है – अमेरिका
पीएम केयर फंड में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा ने कितनी राशि दान दे – 25000 रुपए
कोरोना वायरस प्रभावितों के लिए टाटा ग्रुप ने 1500 करोड़ रुपये दान दिए हैं
कोरोना वायरस प्रभावितों के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 500 करोड़ तथा अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान दिए हैं