हिमाचल प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए खुशहाल किसान योजना शुरू की गई है। इसके लिए 25 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। Ref.A02
सोलन में देवभूमि के सबसे बड़े एस-मार्ट रिटेल स्टोर का विधिवत शुभारंभ किया गया। शोरूम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने किया। यह शोरूम प्रदेश का सबसे बड़ा रिटेल शोरूम हैI Ref.02D
सेंटर इनलैंड फिशरीज रिसर्च इंस्टीच्यूट (सिफरी) बैरकपुर कोलकाता की टीम ने गोबिंदसागर जलाशय में साल दर साल घटते मत्स्य उत्पादन को लेकर सर्वे किया है। प्रारंभिक सर्वेक्षण में उत्पादन कम होने के कारण कोलबांध से अकारण पानी का छोड़ना, अवैध खनन के कारण उसका मलबा जलाशय व उसकी सहायक नदियों में डालने से मत्स्य प्रजनन स्थलों का प्रभावित होना पाए गए हैं।