National & world Current Affairs

02- अक्टूबर-2018

केंद्रीय सूचना आयोग ने आदेश दिया की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ICC) सूचना के अधिकार के अंतर्गत देश के लोगों के प्रति जवाबदे ही सुनिश्चित करेंl Ref.02J11

2 अक्टूबर 1925 स्कॉटलैंड के जान लॉजी बेयर्ड द्वारा टेलिविजन सिस्टम का सफलतम टेस्ट किया गया थाI बाद में 26 जनवरी 1926 को टेलीविजन सिस्टम को लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया थाl Ref.02J12

नाटो का अनुच्छेद 5 क्या है – इस अनुच्छेद के अनुसार उसके किसी भी राष्ट्र पर हुए हमले को सभी सदस्यों पर हमला माना जाएगाI यह नियम 1949 में नाटो के गठन के समय बनाया गया थाI       Ref.02J12

देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 में उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ थाl 1965 में पाकिस्तान युद्ध के दौरान इन्होंने बतौर प्रधानमंत्री दृढ़ संकल्प का परिचय दिया थाl “जय जवान जय किसान” का नारा लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा गढ़ा गया थाl 10 जनवरी 1966 को ताशकंद में समझौते के दौरान हृदयाघात से इनकी मृत्यु हो गई थीl मरणोपरांत वर्ष 1966 में इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया थाl Ref.02J12

स्वच्छता की वैश्विक चुनौती के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए 19 नवंबर को विश्व स्वच्छता दिवस के तौर पर मनाने के लिए सिंगापुर के “सभी के लिए स्वच्छता के संकल्प” को संयुक्त राष्ट्र वर्ष 2013 में अपना चुका हैl Ref.02J06

इस साल नोबेल साहित्य पुरस्कार की घोषणा नहीं होने की वजह बने, सेक्स स्कैंडल और वित्तीय अनियमितताओं के केंद्र में रहे फ्रांसीसी नागरिक जीन क्लाउड अरनॉल्ट को दुष्कर्म का दोषी करार दिया गयाl  Ref.02J12

Target for 2022 – Renewable Energy Capacity of 175 GW

Mission for 2030 – Renewable Energy Capacity of 500+ GW

Ref.02T11

कैंसर थेरेपी विकसित करने के लिए वर्ष 2018 का चिकित्सा नोबेल पुरस्कार किसे दिया जाएगा – अमेरिका के जेम्स पी एलिसन (James Allison) और जापान के तासुकू होंजो (Tasuku Honjo) Ref.02J01

महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए” के लेखक कौन थे – नरसी मेहता  Ref.02J01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *