HP Current Affairs

01-10-2019

सुप्रसिद्ध माता टौणी देवी का मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है? – हमीरपुर (हमीरपुर से करीब 14 किलोमीटर दूर 300 साल पुराने टौणी देवी मंदिर का चौहान वंश से गहरा नाता रहा है। चौहान वंश माता टौणी देवी को कुलदेवी के रूप में पूजते हैं।)

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए धर्मशाला तथा पच्छाद से भाजपा के उम्मीदवार होंगे? – विशाल नेहरिया तथा रीना कश्य

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए धर्मशाला तथा पच्छाद से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे? – विजय इंद्र तथा गंगूराम मुसाफिर

केंद्र सरकार ने हिमाचल के दो नेशनल हाईवे को डबल लेन बनाने की मंजूरी दे दी है। इसमें पांवटा-गुम्मा-पीटसपुल और हमीरपुर-मंडी वाया सरकाघाट शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने इन्हें ग्रीन हाईवे प्रोजेक्ट नाम दिया है। ये दोनों प्रोजेक्ट 2010 से लटके पड़े थे।

शिमला के रिज मैदान पर आयोजित सेब उत्सव में सेब की ऐप्स किस्म विकसित करने के लिए किसे सम्मानित किया? – कोटखाई के बागवान प्रेम चौहान

ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय पार्क हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है? – कुल्लू (यह पार्क 1984 में बना था 1171 वर्ग किमी. में विस्तृत इस पार्क को वर्ष 1999 में ‘राष्ट्रीय पार्क’ का दर्जा प्रदान किया गया था और बाद में 23 जून,2014 को युनेस्को द्वारा इसे ‘विश्व विरासत स्थल’ का दर्जा प्रदान किया गया| )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *