16. तद्धित प्रत्यय वे होते हैं. . . . . . . .
(A) जो क्रिया राब्दों का विस्तार करते हैं।
(B) जो क्रिया के अतिरिक्त अन्य शब्दों का निर्माण करते हैं।
(C) जो क्रिया के धातु रूपों को छोड़कर अन्य शब्दों के साथ लगते हैं।
(D) जो शब्दों का निहितार्थ बताते है।
Ans: (C)
17. उस आदमी को यहाँ बुलाओ। रेखांकित पद विशेषण का भेद है:
(A) संख्यावाचक (B) सार्वनामिक
(C) गुणवाचक (D) निश्चयवाचक
Ans: (B)
18. सरस्वती पूजा के उपरांत बच्चों को प्रसाद दिये गये। रेखांकित पद किस कारक का परसर्ग है?
(A) कर्म (B) संप्रदान
(C) संबंध (D) अधिकरण
Ans: (B)
19. ‘नीला’ का भाववाचक रुप है:
(A) नीलम (B) नीलिमा
(C) नीलापन (D) निलय
Ans: (B)
20. चलते-चलते वह अचानक गिर पड़ा। रेखांकित पद है:
(A) मुख्य क्रिया (B) गौण क्रिया
(C) सहायक क्रिया (D) संयुक्त क्रिया
Ans: (D)
21. वाक्य में उद्देश्य का अर्थ है:
(A) वाक्य कहने का आशय
(B) वाक्य में जिसके बारे में कुछ कहा जाये
(C) वाक्य का कर्म और उसका विस्तार
(D) कर्ता के बारे में जो कुछ कहा जाए
Ans: (B)
22. ‘उपहास’ का पर्यायवाची है:
(A) परिहास (B) विलास
(C) मजाक (D) उलाहना
Ans: (C)
23. ‘जूतियाँ चटकाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) जूतियाँ तोड़ना (B) बेकार में इधर-उधर भटकना
(C) जूतियाँ मारना (D) जूतियाँ चमकाना
Ans: (B)
24. यहाँ शोर मत करो। इस वाक्य में रेखांकित पद है :
(A) बलदायक निपात (B) निषेधार्थक निपात
(C) समुच्चयबोधक निपात (D) संबंधबोधक अव्यय
Ans: (B)
25. “चंचला स्नान कर आए, चन्द्रिका पर्व में जैसे
उस पावन तन की शोभा, आलोक मधुर थी ऐसे।” किस अलंकार का उदाहरण है?
(A) अन्योक्ति (B) समासोक्ति
(C) अतिशयोक्ति (D) व्याजस्तुति
Ans: (C)
26. Choose the right option to fill in the blanks.
We encountered_____ more ________ in our journey.
(A) a few, troubles (B) the few, trouble
(C) a little, then trouble (D) lots, than troubled
Ans: (A)
27. Choose the right option to fill in the blanks:
I bought ______ pen ______ books and ______ food.
(A) some, any, a (B) any, the, few
(C) a few, any, a (D) a, some, some
Ans: (D)
28. Choose the correct indirect form of the following:
My sister says, “I am excited to travel in a plane. “
Choose the correct sentence:
(A) My sister said that she was excited to travel in a plane.
(B) My sister says that she is excited to travel in a plane.
(C) My sister told that she is excited to travel in a plane.
(D) My sister tells that she had been excited to travel in a plane.
Ans: (B)
29. Choose the option which can replace the underlined segment without changing the meaning:
The critical situation called forth all my courage.
(A) inverted (B) extinguished
(C) upset (D) brought out
Ans: (D)
30. Choose the correct active voice of the given sentence:
No reasons for the shortage of medicines are being given.
(A) Nobody gives any reason for the shortage of medicines.
(B) They don’t give any reason for the shortage of medicines.
(C) They haven’t given any renson for the shortage of medicines.
(D) They aren’t giving any reason for the shortage of medicines.
Ans: (D)

