141. मुदालियर कमीशन के द्वारा क्या सुझाव दिया गया था?
A. द्विभाषिक सूत्र B. हिंदी को संपर्क भाषा होना चाहिए।
C. हिंदी शिक्षण माध्यम होना चाहिए। D. चार भाषिक सूत्र
What suggestion was given by the Mudaliar Commission?
(A) Bi-lingual formula
(B) Hindi should be the contact language
(C) Hindi should be the medium of edication
(D) Quad lingual formula
उत्तर: (A)
142. डिस्लेक्सिया का संबंध है
A. मानसिक विकृति से B. व्यावहारिक विकृति से
C. पठन विकृति से D. गणितीय विकृति से
‘Dyslexia’ is accociated with
(A) Mental disorder (B) Behavioural disroder
(C) Reading disorder (D) Mathematical disorder
उत्तर: (B)
143. विलक्षण (गिफ्टेड) विद्यार्थी होते हैं
A. बहिर्मुखी B. अति कठोर परिश्रमी
C. अभिबिन्दुक चिंतक D. अपबिन्दुक चिंतक
Gifted students are
(A) Extrovert (B) Very hard working
(C) Convergent thinkers (D) Divergent thinkers
उत्तर: (D)
144. हिमाचल प्रदेश का सर्वोच्च शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में आता है?
A. लाहौल स्पीति B. कुल्लू
C. किन्नौर D. शिमला
The highest peak of Himachal Pradesh is situated in which district of Himachal Pradesh?
A. Lahaul Spiti B. Kullu
C. Kinnaur D. Shimla
उत्तर: (C)
145. इंद्रहर दर्रा हिमाचल प्रदेश की किस पर्वतमाला में है?
A. पीर पंजाल B. जांस्कर
C. धौलाधर D. शिवालिक
Indrahar pass is located in which mountain range of HP?
(A) Pir Panjal (B) Zanskar
(C) Dhauladhar (D) Shiwalik
उत्तर: (C)
146. टोन्स नदी हिमाचल प्रदेश के किस नदी की सहायक नदी है?
A. यमुना B. ब्यास
C. चेनाब D. रावी
Tons river is tributary of which of the following rivers of HP?
(A) Yamuna (B) Beas
(C) Chenab (D) Ravi
उत्तर: (A)
147. ‘दी लेडी आफ केयलोंग” है एक:
A. स्थानीय हस्तकला B. लोक नृत्य
C. पर्वत शिखर D. हिमनद
‘The Lady of Keylong’ is a
(A) Local handicraft (B) Folk dance
(C) Mountain peak (D) Glacier
उत्तर: (D)
148. हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी पर बना निम्न में से कौन सा एक सबसे ऊंचा मृदा भरण बांध है?
A. पोंग बांध B. गुरु गोविंद सागर
C. पंडोह बांध D. इनमें से कोई नहीं
Which of the following is the highest earth fill dam on the Beas river in H.P.?
(A) Pong dam (B) Guru Govind Sagar
(C) Pandoh dam (D) None of these
उत्तर: (A)
149. हिमाचल प्रदेश सरकार को किस देश ने स्वान नदी बाढ़ प्रबंधन परियोजना आरंभ करने हेतु सहायता दी है?
A. जापान B. यू.एस.ए
C. जर्मनी D. रूस
Which country aided the Government of H.P. to start the Swan River Flood Management Project?
(A) Japan (B) U.S.A.
(C) Germany (D) Russia
उत्तर: (A)
150. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सेचु तुआन नाला वन्यजीव अभ्यारण्य है?
A. मंडी B. कुल्लू
C. ऊना D. चम्बा
Sechu Tuan Nala Wildlife Sanctuary is located in which district of HP?
(A) Mandi (B) Kullu
(C) Una (D) Chamba
उत्तर: (B)
151. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सेब कृषि का कोई क्षेत्र नहीं है?
A. कुल्लू B. शिमला
C. सोलन D. इनमें से कोई नहीं
Which district of HP has no area under apple cultivation?
(A) Kullu (B) Shimla
(C) Solan (D) None of these
उत्तर: (D)
152. हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत मंडल की रचना किस वर्ष हुई थी?
A. 1975 B. 1978
C. 1983 D. इनमें से कोई नहीं
H.P. State Electricity Board was constituted in which year?
(A) 1975 (B) 1978
(C) 1983 (D) None of these
उत्तर: (D)
153. कालका शिमला रेलवे लाइन की लंबाई है
The length of Kalka-Shimla Railway line is
A. 90 km B. 96 km
C. 100 km D. 103 km
उत्तर: (B)
154. कांगड़ा के किस कटोच वंशीय शासक ने सुजानपुर टीरा की स्थापना की थी?
A. हमीरचंद B. संसारचंद
C. अभयचंद D. घमंडचंद
Sujanpur Tira was founded by which ruler of Katoch Dynasty of Kangra?
(A) Hamir Chand (B) Sansar Chand
(C) Abhay Chand (D) Ghamand Chand
उत्तर: (C)
155. हिमाचल प्रदेश में कौन सा गांव विश्व के प्राचीनतम लोकतंत्र के लिए विख्यात है?
A. नग्गर B. बजौरा
C. मलाना D. इनमें से कोई नहीं
Which village in HP is reputed to be the oldest democracy in the world?
(A) Naggar (B) Bajaura
(C) Malana (D) None of these
उत्तर: (C)
156. हिमाचल प्रदेश का कौन सा मंदिर भगवती ‘चिन्मस्तिका’ के लिए प्रसिद्ध है?
A. ज्वालामुखी B. बगलामुखी
C. चिंतपूर्णी D. बृजेश्वरी
Dandaras, a traditional dance is performed by which tribe of HP?
(A) Jwalamukhi (B) Baglamukhi
(C) Chintpurni (D) Brajeshwari
उत्तर: (C)
157. हिमाचल प्रदेश की किस जनजाति द्वारा परंपरागत नृत्य डंडारस किया जाता है
A. किन्नौरी B. लाहौली
C. गड्डी D. इनमें से कोई नहीं
Dandaras, a traditional dance is performed by which tribe of HP?
(A) Kinnaura (B) Lahaula
(C) Gaddi (D) None of these
उत्तर: (C)
158. झूरी-गान हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में अधिक लोकप्रिय है?
A. सिरमौर B. महासु
C. (A) तथा (B) दोनों D. इनमें कोई नहीं
Jhoorii song is very popular in which areas of HP?
(A) Sirmaur (B) Mahasu
(C) Both (A) and (B) (D) None of these
उत्तर: (C)
159. लाहौल घाटी में किस महीने में घंटाल उत्सव मनाया जाता है?
A. जनवरी B. जून
C. अगस्त D. नवंबर
Ghantal festival is celebrated in Lahaul Velley in the month of
(A) January (B) June
(C) August (D) November
उत्तर: (B)
160. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में रेणुका मेला आयोजित किया जाता है?
A. सिरमौर B. सोलन
C. बिलासपुर D. हमीरपुर
Renuka fair is celebrated in which district of HP
(A) Sirmaur (B) Solan
(C) Bilaspur (D) Hamirpur
उत्तर: (A)