National & world Current Affairs

29-03-2019

सात जुलाई, 2016 को हरिद्वार से गंगा व उसकी सहायक नदियों को निर्मल बनाने के लिए बहुप्रतिक्षित योजना ‘नमामि गंगे’ शुरू हुई।

भारत के किस पड़ोसी देश में बिजली का गंभीर संकट उत्पन्न हुआ है –  श्रीलंका (श्रीलंका में सूखे के कारण जल विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है)

इजराइली खोजकर्ताओं ने मृत सागर के नजदीक दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोज निकाली है। इस्राइल के माउंट सोडोम में पाई गई इस गुफा की लंबाई 10 किलोमीटर से ज्यादा है।  इससे पहले ईरान में दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा होने का रिकॉर्ड था।

‘मित्र शक्ति-छह’ वार्षिक सैन्य अभ्यास किन दो देशों के बीच में संपन्न हुआ – भारत व श्रीलंका

धारा 35 ए कहां पर लागू है –  जम्मू कश्मीर

गूगल के सीईओ कौन है –  सुंदर पिचाई

“सेडान सियाज” किस कंपनी की कार है –  मारुति सुजुकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *