Strategy:

सिर्फ योजना के द्वारा ही हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं, हमारी योजना में प्रबल विश्वास होना चाहिए और हमें इसके अनुरूप तीव्रता से कार्य करना चाहिएI सफलता पाने का इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं हैI”

 

 

  1. Syllabus का गहनता से अध्ययन
  2. समय सारणी का निर्माण
  3. पुराने प्रश्न पत्रों का अध्ययन
  4. समसामयिक घटनाओं का अध्ययन
  5. संपूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन
  6. नियमित रूप से स्वयं का मूल्यांकन
  7. Mock Test.

 

इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए उपरोक्त 7 चरणों का नियमित रुप से अध्ययन करना अनिवार्य हैI Elite Study Team उपरोक्त सभी चरणों की उत्कृष्ट, शोधपरक, सारगर्भित तथा परीक्षान्मुखी अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्प हैI कई वर्षों की कड़ी मेहनत तथा अनुभव के बाद हमारी टीम द्वारा यह कोर्स तैयार किया गया हैI

 

इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी कहीं पर भी अपनी सुविधा अनुसार पढ़ाई कर सकता हैI वर्तमान समय में हर विद्यार्थी के हाथ में स्मार्टफोन पहुंच चुका है, यदि विद्यार्थी इसका सही इस्तेमाल करना सीख जाए तो वह किसी भी परीक्षा में सफलता पा सकता हैI इसी सोच को सार्थक करने के लिए हमारी टीम द्वारा यह ऑनलाइन कोर्स प्रस्तुत की करवाया जा रहा हैI

 

वर्तमान समय में हर गली, शहर व कस्बे में कोचिंग संस्थानों की दुकानें खुल चुकी है, जो कि विद्यार्थियों से हजारों रुपए फीस लेकर शोषण कर रही हैI अध्ययन सामग्री की गुणवत्ता तथा विद्यार्थियों की सफलता का स्तर दिन-प्रतिदिन जा रहा हैI ऐसे में सफलता प्राप्त करना टेढ़ी खीर बन गया हैI

 

Elite Study team मात्र Rs.500/- में यह कोर्स उपलब्ध करवा रही हैI इस छोटी सी सहयोग राशि द्वारा हमारी टीम आपके समक्ष उत्कृष्ट अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही हैI