National & world Current Affairs

31-12-2019

वर्ष 2018 के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किसे नवाजा गया – अमिताभ बच्चन (इस पुरस्कार के साथ एक स्वर्ण कमल पदक, 1 शाॅल और ₹10 लाख नगद दिए जाते हैं)

झारखंड के 11वे मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली – हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन के राजनीतिक दल का नाम है – झारखंड मुक्ति मोर्चा

रेड सिंधी और साहिबान किसकी प्रमुख नस्लें है – गायों 

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है – 29 जुलाई

हाल ही में किस भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा विश्व रैपिड चैंपियनशिप जीती – कोनेरू हंपी

हाल ही में किस पुरुष खिलाड़ी द्वारा विश्व रैपिड चैंपियनशिप जीती – नार्वे के मैग्नस कार्लसन

भारत ने चीन को कब मान्यता दी थी – 30 दिसंबर 1949 (ऐसा करने वाला भारत, वर्मा के बाद दूसरा गैर समय बाद ही देश था)

भारत ने चीन में अपना राजदूत कब नियुक्त किया था – 01 अप्रैल 1950

सद्दाम हुसैन किस देश का शासक था – इराक

प्रसिद्ध उपन्यासकार, कवि और पत्रकार तथा 1894 में जंगल बुक के लेखक रूडयार्ड किपलिंग का जन्म कहां पर हुआ था – मुंबई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *