National & world Current Affairs

31-08-2019

बॉडी फिट,तो माइंड हिट”, “जीरो इन्वेस्टमेंट, 100 परसेंट रिटर्न” जैसे शब्दों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अगस्त 2019 को किस अभियान की शुरुआत की गई – फिट इंडिया मूवमेंट

केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड के चेयरमैन पीसी मोदी का कार्यकाल कितने वर्ष बढ़ाया गया – 1 वर्ष

भारत का कौनसा स्मारक दुनिया के सात अजूबों में शुमार है – ताजमहल

ताज देश का पहला (बेबी केयर एवं फीडिंग रूम ) शिशु देखभाल एवं स्तनपान कक्ष की सुविधा मुहैया करवाने वाला स्मारक बन गयाl Ref.J

भारत ने रूस को एस-400 मिसाइल सिस्टम की पहली खेप अगले साल मिल जाएगी। इसके लिए भारत ने रूस को अग्रिम भुगतान कर दिया है।

भारत के किस निजी बैंक द्वारा अपनी शाखा में रोबोट को बैंकिंग गतिविधियों के लिए स्थापित किया हैl ऐसा करने वाला पहला बैंक भी बन गया है- आईसीआईसीआई बैंक

हाल ही में किस देश द्वारा सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया – पाकिस्तान

चीन साम्यवादी शासन के 70 वर्ष पूरे होने पर विशाल सैन्य परेड का आयोजन करेगा।

कम्युनिस्ट चीन में पहली बार किसी बिशप की नियुक्ति हुई है।

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार एशिया में कौन सा देश एड्स के मामलों में दूसरे नंबर पर है – पाकिस्तान

खेल दिवस के मौके पर पैरालंपिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने वाली पहली भारतीय पैरा एथलीट और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गईं l

राजीव गांधी खेल रत्न-2019 बजरंग पूनिया- कुश्ती,
दीपा मलिक- पैरा एथलीट

खेल रत्न में 7.5 लाख रूपये की पुरस्कार राशि जबकि अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वालों को प्रशस्ति पत्र के साथ पांच-पांच लाख रूपये दिये जाते हैं।

ध्यानचंद अवॉर्ड: 
मैनुअल फ्रेडरिक्स (हॉकी), अरूप बसाक (टेबल टेनिस), मनोज कुमार (कुश्ती),
नितिन कीर्तने (टेनिस) और सी लालरेमसांगा (तीरंदाजी)

द्रोणाचार्य अवॉर्ड (नियमित):
विमल कुमार (बैडमिंटन)
संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस)
मोहिंदर सिंह ढिल्लों (एथलेटिक्स)

द्रोणाचार्य अवॉर्ड (लाइफ टाइम):
मरजबान पटेल (हॉकी)
रामबीर सिंह खोखर (कबड्डी) संजय भारद्वाज (क्रिकेट)

मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी: पंजाब यूनीवर्सिटी चंडीगढ़

अजुर्न पुरस्कार: 
1.तजिंदर पाल सिंह तूर (एथलेटिक्स)

2. मोहम्मद अनस यहिया (एथलेटिक्स)

3. एस भास्करन (बॉडीबिल्डिंग)

4. सोनिया लाथर (मुक्केबाजी)

5. रवींद्र जडेजा (क्रिकेट)

6. पूनम यादव (क्रिकेट)

7. चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम (हॉकी)

8. अजय ठाकुर (कबड्डी)

9. गौरव सिंह गिल (मोटर स्पोर्ट्स)

10. प्रमोद भगत (पैरा स्पोर्ट्स बैडमिंटन)

11. अंजुम मुद्गिल (निशानेबाजी)

12. हरमीत राजुल देसाई (टेबल टेनिस)

13.पूजा ढांडा (कुश्ती)

14.फवाद मिर्जा (घुड़सवारी)

15. गुरप्रीत सिंह संधू (फुटबॉल)

16. स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स)

17. सुंदर सिंह गुर्जर (पैरा स्पोर्ट्स एथलेटिक्स)

18.बी साई प्रणीत (बैडमिंटन)

19. सिमरन सिंह शेरगिल (पोलो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *